आज महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर के आर टेक्निकल कॉलेज प्रस्तुत करता है अपना पहला त्रैमासिक अखबार!
इस पत्रिका के माध्यम से हम अपने कॉलेज में हुए कुछ प्रमुख गतिविधियों से आपको अवगत कराने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ यह पत्रिका हमारे तमाही अवलोकन का भी कार्य करेगी जो हमें भविष्य में बेहतर बनाने एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा एवं सुविधा प्रदान करने में मदद करेगी।