प्रिय विद्यार्थियों यह बताते हुए हमें अत्यंत खुशी हो रही है कि हमारे मंजूषा एकेडमी में 15 जून 2024 को संस्था के डीसीए , पीजीडीसीए एवं बीसीए फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को फेयरवेल पार्टी दिया गया। जिसमें मंच का संचालन प्रीति मैम तथा दीपिका मैम द्वारा किया गया इस विशेष अवसर पर हम अपने प्यारे विद्यार्थियों को उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए और उनके साथ कुछ अनमोल पल साझा किये | जिसमें विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था सबसे पहले विद्यार्थियों का तथा सभी अतिथि शिक्षकगणों का स्वागत तिलक एवं बैच लगाकर किया गया उसके बाद दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना किया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मंजूषा एकैडमी के संचालक राहुल जैन सर द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन दिया गया और कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए के आर टेक्निकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रितेश वर्मा सर के द्वारा विद्यार्थियों को कई अन्य कंप्यूटर कोर्स की जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि आप अपने भविष्य के लिए आगे क्या कर सकते हैं इसी क्रम को बढ़ाते हुए मंजूषा एकेडमी की ब्रांच मैनेजर श्रीमती रीनू जैन ने विद्यार्थियों उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया | तथा प्रोग्राम को आगे बढ़ते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन और नाटक के विविध रंगारंग कार्यक्रम जैसे ग्रुप डांस सोलो डांस सोंग गेम कराए गए| शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा साझा किए गए अनुभव और स्मृतियाँ। इस सत्र में कुछ विद्यार्थियों को अपने विचार और अनुभव साझा करने का अवसर मिला। उसके बाद विद्यार्थियों को उनके द्वारा किया गए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद के लिए पुरस्कृत किया गया जिसमें उन विद्यार्थियों को मैडल तथा सर्टिफिकेट दिया गया जैसे रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर अंजलि महंत द्वितीय स्थान सीमा यादव तृतीय स्थान आरती रही। उसी प्रकार से दिया डेकोरेशन मे वर्षा साहू ,निधि चौधरी, सानिया तिर्की, मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता मे वर्षा साहू, रितु कुशवाहा ,दुर्गावती जलेबी कंपटीशन( लड़के) सीमांत सिंह ,कार्तिक सोनी, करण यादव जलेबी कंपटीशन(लड़की) कैलिस्ता भगत ,बसंती सिंह, श्वेता राजवाड़े कैंडल कंपटीशन दुर्गावती,जितेश कुमार बैलून कंपटीशन माया सिंह ,आयुष सिंह ,सोनू,भाषण प्रतियोगिता अंकिता तिवारी ,श्वेता राजवाड़े रुथ तिगा
कंप्यूटर लिट्रेसी जीवन लकड़ा ,गुरुवंता सिंह ,सीमांत सिंह ग्रुप डांस कंपटीशन रुथ तिगा & ग्रुप ,वर्षा साहू & ग्रुप ,अश्विनी & ग्रुप डुएट डांस भावना सिंह और नीलिमा ,महिमा कुजूर और संगीता ,विनीता और रिंकी सोलो डांस माया सिंह ,मुस्कान ,अमनदीप सिंह स्पेशल डांस नैना मुंडा गाना प्रतियोगिता अनुप्रिया क्रिकेटा ,अमृता सिंह ,रुबिका कुजूर राश्री खुर्द और प्रशांत सिंह शतरंज प्रतियोगिता प्रदीप अगरिया लूडो लीलावती कैरम आकाश राजवाड़े बिंदी लगाओ प्रतियोगिता सुनीता और रवीना राजवाड़े बैडमिंटन अजय देवनाथ | तथा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के तहत कौशल व संपूर्ण के विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का सर्टिफिकेट दिया गया |फिर विद्यार्थियों को जूही मैम के द्वारा गेम्स कराया गया| तथा अंत में विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाई फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी तथा आंखों में विदाई की नमी थी। स्वादिष्ट भोजन और संगीत का आनंद लेते हुए सभी उपस्थितगण एक दूसरे से मिले और विदाई लिए।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –