Skip to content
Manjusha Academy

Manjusha Academy

A Computer Education Institute

  • Home
  • About Us
    • Manjusha Academy
    • Director
    • Faculty
      • Teaching
      • Non-Teaching
  • Courses
    • University Course’s
      • Degree
        • Bachelor Degree
        • Master Degree
      • Diploma
    • NIELIT Course’s
      • O’ Level
      • Short Term Course
    • Tally Course
    • CSS Course
  • Student Zone
    • Download
      • Syllabus
      • Time Table
      • Assignment
  • Gallery
    • Photo
    • Video
  • Contact Us
  • Toggle search form
  • Vishwakarma Pooja New Update
  • Farewell 2023-24 New Update
  • Kriti Manjusha New Update
  • Dandiya Dhamal 2024-25 New Update
  • Model Exam New Update

Induction Program 2024-25

Posted on October 9, 2024October 9, 2024 By Manjusha No Comments on Induction Program 2024-25

आज मंजूषा एकेडमी द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम में नव प्रवेशित छात्रों ने अपने भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया इस कार्यक्रम में के .आर. टेक्निकल कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती रेनू जैन एवं प्रिंसिपल डॉ. रितेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि व मंजूषा के डायरेक्टर श्री राहुल जैन सर और सभी टीचर्स एवं विद्यार्थियों का अलका मैम, दिव्या मैम, जूही मैम एवं मनोज सर के द्वारा बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दीपिका मैम एवं विनय सर द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरस्वती माता की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के लिए मुख्य अतिथि, डायरेक्टर सर, शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया गया , इसके पश्चात मां सरस्वती को पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए स्वागत गीत के लिए दिव्या मैम ,जूही मैम , धनेश्वरी मैम , अलका मैम को स्टेज पर आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा आशाएं आशाएं….. गीत द्वारा विद्यार्थियों के अंदर भविष्य को लेकर आशाएं जगाई गई।

कार्यक्रम के अगले चरण में एकेडमी के डायरेक्टर श्री राहुल जैन सर के द्वारा मंजूषा एकेडमी के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि एकेडमी 1997 से संचालित है तथा एकेडमी ने अपने 27 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की मंजूषा एकेडमी कौन-कौन सी संस्था से जुड़ी हुई है तथा उनसे संबंधित किस प्रकार के अलग-अलग कोर्स को एकेडमी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।

कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मंच पर के.आर. टेक्निकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रितेश वर्मा सर को आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने के. आर. कॉलेज में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्स के बारे में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया और साथ ही अपने वक्तव्य से सभी का मनोबल बढ़ाया और उन्हें समय के महत्व और उसकी उपयोगिता बतलाई ।

कार्यक्रम के दौरान मंजूषा एकेडमी के शिक्षक श्री विनय सर ने #रुक जाना नहीं तु कहीं हार के….. जीत के माध्यम से सभी छात्रों के आत्म बल को उत्साह से भर दिया।

इसी के साथ हमारे मुख्य अतिथि श्रीमती रीनू जैन मैम के द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को IGNOU (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के बारे में विस्तार से छात्रों को अवगत कराया गया जिसमें रीनू मैम ने इग्नू द्वारा दिए जा रहे कोर्स तथा उन कोर्स के लिए आवश्यक क्वालिफिकेशन एवं उनकी उपयोगिता को बहुत ही सरल भाषा में छात्रों के सामने प्रस्तुत किया और साथ ही उन्होंने जीवन से जुड़ी कुछ अनमोल बातों को बता कर उनका पथ प्रशिक्षण किया।

कार्यक्रम के अगले चरण में मंजूषा एकेडमी के शिक्षक श्री मनोज कुमार सर ने वहां के सभी नव प्रवेशित छात्रों को मंजूषा एकेडमी में कार्यरत सभी मेंबर से अवगत कराया और साथ ही उन्होंने यह भी कहा की छात्रों तथा शिक्षक के बीच पारदर्शिता आवश्यक होती है, इसके साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ का परिचय देते हुए उनके क्वालिफिकेशन तथा अनुभवों का जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया की शिक्षक तथा ऑफिस से संबंधित कार्य की अतिरिक्त भी कई अलग-अलग कलाओं से परिपूर्ण है।

कार्यक्रम के अगले पड़ाव में सभी स्टाफ ने मिलकर छात्रों को गेम के लिए आमंत्रित किया जिसमें उन्होंने बैलून से संबंधित खेल कराई एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात मंजूषा एकेडमी की शिक्षिका जूही मैम ने छात्रों को NIELIT से संबंधित कोर्स तथा उसकी उपयोगिता को विस्तार से समझाया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इन सभी कोर्स को करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन आवश्यक है एवं इन सभी कोर्स को करने के पश्चात छात्रों को किस प्रकार की रोजगार संबंधित अवसर प्राप्त होंगे।

कार्यक्रम के अगले चरण में मंजुषा एकेडमी की शिक्षिका दिव्या मैम ने सभी छात्रों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद देते हुए, AISECT तथा उनसे जुड़े कई यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने यह भी बताया की AISECT छह यूनिवर्सिटी का संचालन करता है। उन्होंने यह भी विस्तृत जानकारी दी की इन यूनिवर्सिटीज के द्वारा नवीनतम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शिक्षण का प्रसार किस प्रकार किया जा रहा है एवं देश के सभी युवाओं को स्किल्ड बनाकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।।

इसके पश्चात दीपिका मैम के द्वारा सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया गया जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कोर्स तथा उन कोर्स को करने के लिए आवश्यक अर्हता का भी उल्लेख किया।

कार्यक्रम के इन सभी पड़ावों के बीच चाको के द्वारा छात्रों को उनकी इच्छा अनुसार सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए भी आमंत्रित किया गया जिसमें छात्रों के द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के अगले चरण में एकेडमी के अकाउंटेंट श्री धर्मेंद्र पटेल सर के द्वारा CSC के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमें उन्होंने इससे संबंधित सर्टिफिकेट एवं कोर्स को प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों के सामने प्रस्तुत किया तथा इसके बेनिफिट से उन्हें अवगत कराया।

कार्यक्रम के अगले चरण में मंजूषा एकेडमी की शिक्षिका धनेश्वरी मैम ने सभी छात्रों को टैली एजुकेशन से संबंधित जानकारी दी जिसमें उन्होंने टैली कोर्स को तथा उसके सभी पाठ्यक्रमों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों के सामने प्रस्तुत किया और इस कोर्स की उपयोगिता एवं रोजगार के अवसर से संबंधित जानकारी के साथ छात्रों का मार्गदर्शन किया।

मंजूषा एकेडमी के शिक्षक श्री विनय सर के द्वारा एकेडमी से संबंधित कोर्स के इंटरनल एग्जाम एवं उसके प्रक्रिया को प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। साथ ही उन्होंने कोर्स के साथ चलने वाले असाइनमेंट प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट से संबंधित बातों का जिक्र किया एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनका अवलोकन भी कराया।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में मंजुषा एकेडमी के डायरेक्टर श्री राहुल जैन सर ने सभी को एकेडेमिक कैलेंडर एवं छात्र जीवन तथा उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया, और साथ ही संगीत गुनगुना कर अपनी वाणी को विराम दिया।

अंत में दीपिका मैम एवं विनय सर ने कार्यक्रम के संचालन के साथ सभी छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं समय की महत्ता को समझते हुए कड़ी मेहनत करने का अनुरोध किया।

इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –

New Update

Post navigation

Previous Post: Farewell 2023-24
Next Post: Vishwakarma Pooja

Related Posts

  • Vishwakarma Pooja New Update
  • Model Exam New Update
  • Dandiya Dhamal 2024-25 New Update
  • Farewell 2023-24 New Update
  • Kriti Manjusha New Update

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Dandiya Dhamal 2024-25
  • Vishwakarma Pooja
  • Induction Program 2024-25
  • Farewell 2023-24
  • Model Exam

Archives

  • October 2024
  • June 2024
  • May 2024
  • April 2024

Categories

  • New Update

Meta

  • Log in
  • Entries feed
  • Comments feed
  • WordPress.org
  • Vishwakarma Pooja New Update
  • Model Exam New Update
  • Kriti Manjusha New Update
  • Farewell 2023-24 New Update
  • Dandiya Dhamal 2024-25 New Update

Copyright © 2025 Manjusha Academy.

Powered by PressBook News WordPress theme