मंजूषा एकेडमी में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस दिन छात्रों और शिक्षकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जैसे कि पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, और नृत्य, पेंटिंग प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान में श्रेयश राज केरकैटा, द्धितीय स्थान में मानसी मिंज और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में दिपक केरकैटा, द्धितीय स्थान में निलीमा एक्का तथा तृतीय स्थान में रिषभ दास थे।
इस पूजा का उद्देश्य न केवल भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद प्राप्त करना है, बल्कि छात्रों को उनके कौशल और रचनात्मकता को और विकसित करने के लिए प्रेरित करना भी है। कार्यक्रम के दौरान, सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने प्रोजेक्ट्स और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का अवसर मिल।






