शहर की प्रसिद्ध मंजूषा एकेडमी में डांडिया प्रोग्राम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पीजीडीसीए डीसीए और टैली के तथा अन्य कोर्स के विद्यार्थियों ने गरबा में बढ़ चढ़ कर हिसा लिया।
इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र पटेल सर प्रीति गुप्ता मैम, दीपिका मैम, दिव्या मैम, जूही मैम, अलका मैम, धनेश्वरी मैम मनोज सर सभी मिलकर ने गरबा का आयोजन किया।
डांडिया और गरबा की ताल पर थिरकते प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। मंजूषा एकेडमी के संस्थापक राहुल जैन सर ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ती है। उन्होंने कहा, “हम हर साल इस तरह के आयोजन करते हैं ताकि हमारे विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग ले सकें और अपनी प्रतिभा को पहचान सकें।”
उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और समर्पण की भावना को प्रबल करते हैं।
प्रतिभागियों और दर्शकों ने इस अनुभव को बेहद मनोरंजक और यादगार बताया।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां इस प्रकार रही –